निम्नलिखित का भाव स्पष्ट कीजिए-
उड़ा दिए थे मैंने अच्छे-अच्छे सूरमाओं के धज्जे।
भाव- कवि इन पंक्तियों में कम्पनी बाग में रखी ताप के विषय में बताना चाह रहे है कि इस तोप ने बहुत से युद्धों में अपना योगदान दिया है। इसने अनगिनत शूरवीरों और स्वतंत्रता सेनानियों को मार डाला था। यहाँ कवि तोप की शक्ति के बारे में बताना चाह रहे है की उस तोप की शक्ति बहुत जबरदस्त थी, उसके आगे कोई नहीं टिक सकता था| इसको अंग्रेजों ने भारतीयों पर अत्याचार करने के लिए उपयोग लिया था। इसने अनेक बेगुनाहों को मौत की नींद सुला दिया था। युद्ध में तोप की मौजूदगी शत्रुओं की मौत का कारण बनती थी।